नई दिल्ली, अगस्त 12 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया जा रहा है कि उज्जैन के श्री बड़ा गणेश मंदिर में लगे इस पोस्टर में महिलाओं के पहनावे पर सवाल उठाया गया है। पोस्टर के माध्यम से सनातन पोशाक अपनाने की सलाह दी गई है। अब पोस्टर को लेकर आम लोगों के साथ-साथ भक्तों और पुजारियों में बहस हो रही है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि पोस्टर किसने लगाया है।पोस्टर के माध्यम से माता-पिता से सवाल श्री बड़ा गणेश मंदिर में लगे पोस्टर के माध्यम से माता-पिता से सवाल पूछा गया है। माता-पिता से पूछा गया है कि क्या वे अपनी बेटियों को 'अनुचित' कपड़े पहनने की छूट देकर अश्लील पहनावे को बढ़ावा दे रहे हैं? क्या वे मानते हैं कि छोटे कपड़े आधुनिकता का प्रतीक है? वहीं मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह पो...