उज्जैन, जुलाई 6 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन से मुहर्रम जुलूस में बवाल मचने की खबर सामने आई है। यहां जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए और जबरन घुसने की कोशिश की। पुलिस ने बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया। इस मामले में आयोजक सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है। बेकाबू भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प और लाठीचार्ज की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीगेट को हटाकर कुछ लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में जाना चाह रहे थे। पुलिस द्वारा रोकने पर भी वह लोग नहीं रुके और बैरिकेड गिराते हुए जबरन घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और लाठियां चलानी पड़ीं। इससे मोहर्रम जुलूस में शामिल लोग भागते नजर आए। #Watch | मध्य प्रदेश के उज्...