वार्ता, जनवरी 21 -- एमपी सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में जल्द ही मेडिसिटी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिसिटी परिसर में चिकित्सा की तमाम सुविधाओं के साथ मेडिकल कॉलेज भी होगा। प्रारंभिक तौर पर इसके लिए जिला अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र का चयन किया गया है। वे यहां कालिदास अकादमी में शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के उद्देश्य से आयोजित 'रंगसंग ड्राइं एण्ड पेंटिंग कॉम्पिटीशन' के एक सत्र में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन के साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों की प्रमुखता से योजना बनाकर विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने कल ही सागर में नए विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है। उज्जैन में भी विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा...