उज्जैन, अक्टूबर 2 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। माता की मूर्ति लिए ट्रेक्टर में सवार होकर चंबल नदी आए लोग नदी में डूब गए। कुल 8 लोगों के डूबने की आशंका है, जिसमें से 5 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया तो वहीं 3 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हादसा उज्जैन के पास इंगोरिया का बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। नदी में लापता श्रद्धालुओं को निकालना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के अनुसार, माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान 12 साल के बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी दी, जिसके बाद ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ गया और नदी में गिर गया। हालांकि पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं।रिपोर्ट - विजेंद्र यादव

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...