उज्जैन, मई 23 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह महाकाल मंदिर क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। यहां 5 मकानों के अवैध हिस्सों को गिराए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। तनाव बढ़ते देख महाकाल मंदिर जाने वाले रास्ता को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने स्थिति को काबू किया। कार्रवाई के दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी,एसडीएम एलएन गर्ग और एडिशनल एसपी नितेश भार्गव मौके पर मौजूद रहे। उज्जैन शहर के थाना महाकाल क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके बेगमबाग में नगर निगम और उज्जैन विकास प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। यहां उन 28 संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू की गई जो या तो बिना लीज नवीनीकरण के बेची गई थीं या जिन पर अवैध निर्माण किया गया था। अभी...