उज्जैन, मई 22 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से हिन्दू संगठन द्वारा झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने का मामला सामने आया है। प्रदर्शन की वजह लव जिहाद का मामला बताया गया है। यहां मुस्लिम लड़कों द्वारा हिन्दू लड़कियों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि युवकों ने हिन्दू लड़कियों के अश्लील फोटो-वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है, इसमे एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी। उज्जैन के झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामान उठाना पड़ रहा है। चक्काजाम के चलते मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। और करीब दो घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम जारी रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल और प्र...