उज्जैन, जुलाई 8 -- उज्जैन में महाकाल मंदिर के सामने बिना परमिसन के बन रहे 2 मंजिला होटल पर मंगलवार को निगम ने बुलडोजर चलाया। निगम के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान होटल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। इस कार्रवाई को लेकर निगम की ओर से मकान मालिक को 2 बार नोटिस देकर निर्माणकार्य रोकने को कहा गया था लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा। वहीं होटल मालिक के बेटे का आरोप है कि मकान 100 साल से भी पुराना था और जर्जर ओर खस्ताहाल स्थित में था। अब हम निगम की कार्रवाई के बाद हाई कोर्ट जाएंगे। उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के सामने मंगलवार दोपहर निगम ने कार्रवाई शुरू करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। बत...