उज्जैन, अक्टूबर 18 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए भाजपा विधायक सतीश मालवीय ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। इसमें एक कार का एक्सीडेंट हुआ और 20-22 साल के तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा मध्य प्रदेश के घाटिया इलाके में हुआ है। यहां के जैथल के पास रात करीब 12.30 बजे एक कार का एक्सीडेंट हुआ। इसमें तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना करीब साढ़े बारह बजे हुए और तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...