उज्जैन, सितम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलवार को सिंहस्थ के लिए लैंड पुलिंग योजना का विरोध करते हुए हजारों किसान टैक्टरों के साथ सड़क पर उतर गए। भारतीय किसान संघ उज्जैन मालवा प्रांत के आव्हान पर किसानों ने जमीन अधिग्रहण का जमकर विरोध किया। करीब 10 हजार किसानों ने अपनी 15 सूत्रीय मांगें प्रशासन के सामने रखीं। रैली में ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ सिंहस्थ क्षेत्र से जुड़े 17 गांवों एवं अन्य इलाकों के किसान आंदोलन में शामिल हुए।चेतावनी दी भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन सिंहस्थ में स्थायी सिटी बसाने के लिए लैंड पुलिंग का विरोध कर रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो गांव बंद कर दिए जाएंगे। इससे शहरों में दूध और सब्जियों की आपूर्ति रुक जाएगी। भारतीय किसान संघ ने लैंड पूलिंग...