उज्जैन, जून 28 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में जगन्नाथ यात्रा के दौरान मस्जिद पर चप्पलें फेंकने का मामला सामने आया है। इससे मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए। उन्होंने थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। उज्जैन में शुक्रवार शाम निकल रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान भीड़ में से किसी ने मस्जिद पर चप्पल फेंक दी। एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रथ यात्रा गुजरने के दौरान तीन बार मस्जिद की ओर चप्पलें फेंकी गईं। इससे गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग शहर की शांति और सौहार्द्र को बिगड़ना चाहते हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।...