नई दिल्ली, जनवरी 5 -- महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल चौक पर सोमवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम ने महाकाल चौक के पास एक अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर एक्शन लिया। जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर चार मंजिला अवैध निर्माण को हटाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम ने जिस बिल्डिंग पर ये एक्शन लिया है उसका निर्माण कार्य जारी था। भवन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि, 'मालिक को यहां निर्माण न करने की चेतावनी दी गई थी। वे अदालत गए और उन्हें कोई राहत नहीं मिली, फिर भी उन्होंने निर्माण नहीं रोका इसलिए नगर निगम ने पुलिस प्रशासन की मदद से ये कार्रवाई की है।' बुलडोजर एक्शन के दौरान किसी प्रकार के कोई विरोध प्रदर्शन की फिलहाल कोई जानकारी नहीं। मालूम हो कि उज्जैन में एक बार फिर मोहन सरकार का बुलडोजर गरजा है। बीते साल भी कई जगहों पर अव...