उज्जैन। एएनआई, मई 30 -- भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सीआईएसएफ या सीआरपीएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की स्थायी तैनाती की मांग की है। सांसद ने इसके पीछे मंदिर के धार्मिक महत्व और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का हवाला दिया है। वहीं, 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान करीब 20 से 25 करोड़ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका भी मंदिर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की स्थायी तैनाती के अनुरोध के पीछे एक प्रमुख कारण है। उज्जैन-आलोट से सांसद फिरोजिया द्वारा 3 मई, 2025 को लिखे पत्र में मंदिर में कड़े सुरक्षा उपायों की जरूरत पर प्रकाश डाला गया है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और सनातन धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख...