बगहा, अगस्त 11 -- नगर के उज्जैन टोला में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। ऐतिहासिक महत्व रखने वाले उज्जैन टोला मोहल्ले के मुख्य सड़क और गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं है। चौक चौराहों पर एक दो स्ट्रीट लाइट जो लगाया गया है, वह मेंटेनेंस के अभाव में बेकार पड़ा हुआ है। शाम होते ही उज्जैन टोला अंधेरे में डूब जाता है। हल्की बारिश में पूरा मोहल्ला नरक बन जाता है। तंग गलियां, खुली नाली और मच्छरों का प्रकोप से उज्जैन टोला मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उज्जैन टोला घनी आबादी वाला इलाका है। रामचंद्र शाह, अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बुडको के सहयोग बनी शहरी जलापूर्ति योजना शोभा की वस्तु बन गई है। मोहल्ले के 90 फीसदी घरों में हर घर नल की सुविधा नदारत है। अधिकांश घरों में पानी का कनेक्शन नहीं है। उज्जैन टोला मोहल्ले के स...