इंदौर, अगस्त 28 -- लोगों को न्याय दिलवाने वाले 5 वकील खुद ही मुजरिम साबित हुए। इंदौर जिला कोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। 4 वकीलों को सात-सात साल जबकि एक वकील को तीन साल की कैद की सजा सुनाई। इन सभी पर गवाह पर जानलेवा हमला करने का आरोप था। इंदौर जिला कोर्ट ने पत्रकार पर कोर्ट परिसर में हमला करने के मामले में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उज्जैन के पांच वकीलों को हत्या के प्रयास के मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने चार वकीलों को सात-सात साल की कैद और 90 साल के एक वकील को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण डागलिया ने इस मामले में फैसला सुनाया है। इन सभी पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम पटेल पर जानलेवा हमला करने का आरोप था। यह पहली बार है जब हत्या के प्रयास की धारा 307/34 मे...