उज्जैन, अप्रैल 15 -- मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो उज्जैन शहर से 12 किलोमीटर दूर पिपलाई गांव का बताया जा रहा है। वीडियो खुद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें खुलेआम शराब पी रहे लोगों की भीड़ को दिखाया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो बनाते हुए कहा कि यहां न केवल दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है,बल्कि सैकड़ों लोग सड़क किनारे बैठकर खुलेआम शराब पी रहे हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। यह शराबबंदी नहीं,बल्कि जनता के साथ धोखा है। वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बांड ओवर की कार्यवाही की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को उज्जैन से राजस्थान जा रहे थे। इस...