उज्जैन, सितम्बर 11 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज सरकार का बुलडोजर चला। बेगमबाग मार्ग पर बने विकास प्राधिकरण के 12 मकानों को आज बुलडोजर ऐक्शन के बाद जमींदोज कर दिया गया। यहां विकास प्राधिकरण ने 28 मकानों पर लीज नवीनीकरण ना कराने और मकानों के निर्माण करने-बेचने ओर खरीद को लेकर करीब 2 वर्ष पहले 29 संपत्ति धारकों को नोटिस थमाया था। मौके पर प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस बल तैनात है। बता दें कि यहां कुछ दिन पहले भी कार्रवाई हुई थी।क्या है पूरा मामला? उज्जैन के महाकाल मार्ग पर नीलकंठ द्वार से लगी बेगमबाग कॉलोनी में 5 प्लाट पर बने 11 मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। यहां लीजधारकों ने रेजिडेंशियल प्लाट को कमर्शियल बनाकर प्रॉपर्टी खड़ी कर ली थी और एक प्लॉट के कई टुकड़े कर अलग-अलग लोगों को बेच दिए थे। इनकी लीज साल 2014 में ही समाप्त हो गई थी। 2 वर्ष...