लखीमपुरखीरी, जून 25 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बार्डर से सटे नेपाल के शहर धनगढ़ी में स्थापित शिवपुरी धाम में छह जुलाई से हरिहर चतुर्मास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत 11 करोड़ दिये जलाए जाएंगे। इसके अलावा चार माह तक प्रतिदिन शिव लिंग की सवा लाख बेलपत्र व तुलसी दल से पूजा की जाएगी। कार्यक्रम के शुभारंभ पर छह जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के संरक्षक व प्रमुख संकल्पकर्ता सत्यराज जोशी ने यह जानकारी मंगलवार को यहां होटल शाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। मुख्य संकल्प कर्ता सत्यराज अवस्थी ने कहा कि धनगढ़ी स्थित शिवपुरी धाम में 108 फिट ऊंचा शिवलिंग स्थापित है। जिसे उत्तर रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग की संज्ञा दी जाती है। यहीं पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत सहित अन्य देशों के धर्मावलंविय...