हरिद्वार, जुलाई 5 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार को भी काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति भव्य और दिव्य रूप देने के लिए हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण करा रहे हैं। इसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।हरिद्वार में चल रहे कई प्रोजेक्ट उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हेलीपोर्ट का निर्माण करने के साथ ही नगर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए व्यापारियों की सहमति लेने के बाद ही पॉड टैक्सी के संचालन पर विचार किया जाएगा। इसके साथ-साथ हरकी पैड़ी से मां चंडी देवी और मां मनसा देवी तक रोपवे के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है। लालढांग की बरसाती नदी में पुल के निर्माण के साथ ही झूला पुल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह बातें उन्होंने ऋषिकुल मैदान में आयोजित विकास संकल्प पर्व कार्य...