महाराजगंज, अगस्त 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा ब्लॉक के ग्रामसभा धनखरी स्थित बाबा रामदेव जीरा देवी हाईस्कूल परिसर में धुरिया वंशी गोंड समाज की पारंपरिक सवनही/उज्जैनी पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई। पूजा के बाद हुई महापंचायत में सामाजिक एकजुटता, अधिकारों के प्रति सजगता और संघर्ष की भावना प्रकट हुई। लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की। महापंचायत की अध्यक्षता अखिल भारतीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष राजमंगल गोंड ने की। जिलाध्यक्ष राजमंगल गोंड ने कहा धुरिया वंशी गोंड समाज के साथ वर्षों से हो रहा अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन यदि पात्र बच्चों को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी नहीं करता, तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। रमेशचंद्र गोंड ने कहा कि गोंड समाज अब अपनी संस्कृति, अधिकार और अस्तित्व ...