दरभंगा, अगस्त 14 -- दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के उज्जैना निवासी किशोरी दास की 16 वर्षीया पुत्री माला कुमारी की इलाज के दौरान गुरुवार की अल सुबह डीएमसीएच में मौत हो गई। सल्फास पाउडर खा लेने के बाद गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बेंता थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ी-लिखी नहीं थी। अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए घर में सल्फास पाउडर रखा था। उसे उसने ओआरएस समझकर उसने पी लिया। हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...