उज्जैन, मई 14 -- उज्जैन में मलखंब की प्रैक्टिस कर रहे एक 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा मंगलवार शाम को मकान की ऊपरी मंजिल पर वेंटिलेशन में बंधी रस्सी पर झूल रहा था। इसी दौरान उसके गले में फंदा कस गया। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे का नाम योग्य लश्करी था। उज्जैन शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र के मालनवासा में रहता था। बताया जाता है कि वह अपने आसपास के बच्चों के साथ खेलने के बाद अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर रस्सी बांध कर मलखंब की प्रैक्टिस करने पहुचा था। उसने खुद ही मकान की ऊपरी मंजिल के वेंटिलेशन में एक मजबूत रस्सी बांध रखी थी। जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया तो आसपास के रहने वाले बच्चे उसे बुलाने गए। बच्चे जब ऊपर पहुंचे तब योग्य लश्करी को रस्सी पर झूलता पाया। जैसे ही बच्चों ने घटना की जा...