उज्जैन, जनवरी 23 -- उज्जैन जिले के तराना तहसील में गुरुवार को हिंदूवादी नेता के साथ मारपीट के विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार सुबह हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और थाना परिसर के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ उनके घरों को तोड़ने की भी मांग रखी। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता थाने पर जमे रहे और शहर की सभी दुकानें सुरक्षित रूप से बंद कर दी गईं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद हिंदूवादी कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े लोग अपने-अपने स्थान की ओर चले गए। दरअसल शुक्रवार को मामला तब बिगड़ा जब जुम्मे की नमाज के बाद खेड़ी मोहल्ला तकिया मस्जिद के पास से...