उज्जैन, दिसम्बर 22 -- उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 42 साल के एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 21 दिसंबर की शाम को ट्रेन पकड़ते समय शख्स अचानक गिर पड़ा। टीसी ने सीपीआर देकर शख्स की जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान स्टेशन पर स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण करीबियों ने सामान ढोने वाली लोहे की ट्रॉली पर शख्स को लिटाया और इधर-उधर दौड़ते नजर आए। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रहने वाले 42 वर्षीय संजू रजवाड़े अपने चार दोस्तों के साथ उज्जैन आए थे। 21 दिसंबर को उन्होंने भगवान महाकाल का दर्शन किया। शाम को करीब साढ़े पांच बजे जब वह उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल डिब्ब...