लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी "ग्लिम्प्सेस ऑफ़ मध्य प्रदेश" का हवाई टूर पैकेज ला रहा है। इसमें उज्जैन -ओंकारेश्वर - मांडू और महेश्वर का भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज टूर 22 से 27 जुलाई तक का है। टूर में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से है। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में है। यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। ओंकारेश्वर में ओंकारेश्वर मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। मांडू में जहाज महल, इको पॉइंट और हिंडोला महल का भ्रमण कराया जाएगा। महेश्वर में अहिल्याबाई किला और महल, अखिलेश्वर मंदिर, सहस्त्रधारा, एक मुखी दत्ता मंदिर और नर्मदा घाट आदि का भ्रमण कराया जाएगा। अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक आईआर...