बागपत, नवम्बर 13 -- बुढ़ाना के डीएवी पीजी कालेज के छात्र उज्जवल राणा की मौत पर भड़ल गांव में ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर कैंडल मार्च निकाला तथा मामले में कालेज स्टाफ एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चौगामा क्षेत्र के भड़ल गांव निवासी उज्जवल राणा बुढ़ाना के डीएवी पीजी कालेज का छात्र था। जिसने आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर उज्जवल राणा के चित्र पर केंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। ग्रामीण ने बताया कि उज्जवल राणा को न्याय दिलाने के लिए केंडल मार्च निकाला गया। इस मौके पर राजीव राणा, विनोद राणा, अनुज, हृषित काला,अंकित, गौरव, दीपक, छोटू, सुधीर, अनिल, सूरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...