हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। विधानसभा हरदोई की मतदाता गहन पुनरीक्षण एवं यूनिटी मार्च कार्यशाला श्रीश चंद्र बरात घर में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम वोटरलिस्ट की शुद्धिकरण का अभियान है। यह अभियान उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया मतदाता पुनरीक्षण अभियान हम सभी के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस अभियान से राज्य में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सटीक और पारदर्शी रिकॉर्ड मिलेगा। जिसका वोट नहीं वह आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना नाम जुड़वा सकता है। जिसके दो या उससे ज्यादा वोट बने है उन पर हटवाने हेतु आपत्ति दर्ज की जा सकती है। इसका फायदा प्रदेश के नागरिकों को मिलेगा जो सरकारी योजनाओं से अछूते थे। आबकारी मंत्री ने कहा कि 100 द...