गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम समेत प्रदेशभर में उज्जवल दृष्टि अभियान का शुक्रवार को आगाज़ हुआ। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार में अभियान का शुभारंभ किया। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर 31 स्थित पॉलिक्लिनिक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. अल्का सिंह ने 110 पात्र लाभार्थियों को नजदीक की नजर के निःशुल्क चश्मे वितरित कर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। सीएमओ ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच योजना और राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और उपमंडल नागरिक अस्पतालों में शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए गए है। जहां बड़ी संख्या मे...