बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नावल्टी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में उज्जवल ज्ञान्यालय का दूसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसकी संस्थापक वर्षा गुप्ता हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा पर केंद्रित था। जिसमें नॉर्मल सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान बताया गया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को शिक्षित और स्वावलंबी बनाना है। नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण को बचने के उद्देश्य से स्टील बर्तन बैंक को खुर्जा मे लाने का पहला प्रयास किया गया। इस मौके पर खुर्जा ब्लॉक प्रमुमख मोनिका सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल, रंजना गौतम, डीसी गुप्ता, शाकुल, ऋतु मिन्हास, निधि रसवंत, सारिका जिंदल और मास्टर वंश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...