उरई, जनवरी 23 -- कदौरा। मुमताज मिनी स्टेडियम कदौरा में खेले गए केपीएल प्रीमियम लीग 2026 के महा फाइनल मुकाबले ने उज्जवल इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मां महेश्वरी इलेवन को पराजित कर ट्रॉफी जीती। फाइनल मुकाबले में मां महेश्वरी इलेवन ने टॉस जीतकर कप्तान नीतू चौहान के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्जवल इलेवन ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। कप्तान उजव्वल शाहरुख खान ने सूझबूझ भरी कप्तानी करते हुए टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। उजव्वल इलेवन ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 89 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण में विजेता टीम उजव्वल इलेवन को 50 हजार रुपये तथा उपविजेता माँ महेश्वरी इलेवन को 25 हजार र...