जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- जेईई मेन सेशन -2 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार की देर रात को जारी कर दिया गया। इसमें जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जमशेदपुर के उज्जवल आदित्य जेईई मेन सेशन -2 के सिटी टॉपर बने हैं। उज्जवल आदित्य को ऑल इंडिया रैंक (जेनरल).390 प्राप्त हुआ है। दूसरे स्थान पर अभिनव क्षितीज ( रैंक 557) हैं। वहीं तीसरे स्थान पर ध्रुव एच. बदोदरिया (ऑल इंडिया रैंक-951) हैं। इसके अलावा अश्विनी कुमार (रैंक-2491) चौथे और इमरान वकील (रैंक-3121) पांचवें स्थान पर हैं।देर रात को परीक्षा परिणाम जारी होने पर नारायणा के नेशनल एकाडेमिक हेड श्याम भूषण ने कहा कि अकेले नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में देर रात 12.30 बेक तक रिजल्ट जांचे जाने तक 138 छात्र सफल हुए है। सफल छात्रों की सूची जारी की गई की है, जबकि अभी रिजल्ट की जांच होनी बाकी है।

ह...