सीतापुर, अक्टूबर 16 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। जिसे कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को सुना। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभागार में उपस्थित लाभार्थियों को रुपये 559.50 की सब्सिडी राशि का सांकेतिक चेक भी वितरित किया गया। शेष लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जा रही है। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि हमारी सरकार जो भी योजनाएं संचालित करती है, उसको धरातल पर उतारने का काम अवश्य करती है। आज प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवार...