महाराजगंज, अक्टूबर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दीपावली से पहले जिले की उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं को सौगात मिली है। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित उज्जवला से प्रकाशमान मातृशक्ति कार्यक्रम में जिले की 2.54 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के खाते में कुल 22.75 करोड़ रुपये की सब्सिडी अंतरित की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, सदर और पनियरा विधायक सहित डीएम सन्तोष कुमार शर्मा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सम्मान में कलेक्ट्रेट सभागार में मातृशक्ति का सम्मान-उज्जवला से प्रकाशमान कार्यक्रम डीएम संतोष कुमार शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगदी...