रांची, मई 21 -- रांची, संवाददाता। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं की पहचान कर उनका केवाईसी कराया जाएगा। यह निर्णय समाहरणालय में बुधवार को उज्ज्वला समिति की बैठक में लिया गया। बुधवार को समाहरणालाय में हुई बैठक की अध्यक्षता डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिला में कनेक्शन लेने के बाद जिन उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है, उनकी सूची सभी तेल कंपिनयों ने बैठक में प्रस्तुत की। समिति के सभी सदस्यों को आगे की कार्रवाई करने के साथ ही लाभार्थियों की लंबित सब्सिडी को जारी करने का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिला आपूर्ति प्रबंधक, बीपीसीएल, एचपीसीएल व आईओसीएल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...