प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कौशाम्बी की सीमा में आने वाले उजिहिनी आइमा और चंद्रसेनपुर का मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी कौशाम्बी अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। दोनों गांवों के बारे में चर्चा है कि यह भौगोलिक रूप से प्रयागराज में आते हैं, जबकि इनके सभी काम कौशाम्बी से होते हैं। वहीं कौशाम्बी के 20 हजार की आबादी वाले 10 गांव जो प्रयागराज जिले में आते हैं, इन राजस्व गांवों का जिला बदलना है। लंबे समय से बदलाव न होने के कारण इन गांवों में काम बहुत प्रभावित हैं। इसे लेकर राजस्व परिषद ने गुरुवार को गांवों की वास्तविक स्थिति का ब्योरा मांगा था। मंडलायुक्त ने कहा कि गांवों की भौगोलिक स्थित बदलने से पहले वहां के लोगों की मंशा जानना जरूरी है। अधिकारियों ने दोनों गांवों में जाक...