समस्तीपुर, जून 23 -- उजियारपुर। जल्द ही उजियारपुर रेलवे स्टेशन उन्नयन का कार्य शुरू किया जाएगा। ये बातें रविवार को प्रखंड मुख्यालय बाजार के लोगों से स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं। इस क्रम में उन्होंने उजियारपुर बाजार स्थित भाजपा नेता चंदन मिश्रा के आवास के सामने स्टेशन परिसर में बैठकर लोगों से बारी-बारी से बातचीत की। इस दौरान स्थानीय अधिवक्ता सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार, जदयू नेता सूर्यकांत चौधरी आदि ने रेलवे स्टेशन की दयनीय हालत पर ध्यान आकर्षित कराया। इस पर मंत्री ने स्टेशन का सौंदर्यीकरण जल्द होने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, नीलम सहनी, कमलकांत राय, रामसुमिरन सिंह, ललन प्रसाद सिंह, जितेंद्र झा, बालकृष्ण पाठक, सेवानिवृत्त थानाध्यक्ष केके सिंह,...