समस्तीपुर, अगस्त 26 -- उजियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए सीएचसी उजियारपुर में ईसीजी जांच कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी शुरुआत बटन दबाकर स्थानीय जिला पार्षद अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर मरीजों को ईसीजी जांच करवाते हुए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि हृदय रोग की शुरुआती जांच ईसीजी से ही शुरू होता है। इसका अस्पताल में अभाव रहने के कारण हार्ट रोगी की पहचान नहीं हो पाती थी। अब इस मशीन के आने से हार्ट की धड़कन की स्थिति का पता लग जायेगा। इससे रोगी की पहचान और इलाज के लिए उचित परामर्श दिया जायेगा। मौके पर डा. जितेंद्र कुमार, डा. निखिल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...