समस्तीपुर, फरवरी 15 -- उजियारपुर । उजियारपुर बाजार में गुरुवार रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दूकान से नकदी सहित करीब 30 हजार रुपये की मोबाइल व उससे से संबंधित एसेसरीज पर हाथ साफ किया। इस घटना की जानकारी दुकानदार को शुक्रवार सुबह हुई। जिसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दी। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी गई। इस मामले में दुकानदार विश्वदीप चौधरी ने बताया कि वे गुरुवार को पटना से मोबाइल व एसेसरीज की खरीदारी कर देर शाम को लौटे थे। दुकान में सभी सामान रखने के बाद बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह दुकान आने पर दरवाजा टूटा पाया। उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल दुकान से चोरी होने की सूचना मिली है। दुकानदार ने अभी तक आवेदन नही दिया है। कल्या...