समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- दलसिंहसराय। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 7 हजार 873 है। वर्ष 2020 की तुलना मतदाता सूची में 8 हजार 714 मतदाता बढ़े है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2025 में कुल 7 हजार 603 नये मतदाता जोड़े गये हैं। वहीं 1,280 नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं। क्षेत्र में 3,428 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। कोरोना संकट के समय 2020 में उजियारपुर में 433 बूथ बनाये गये थे। यह 2025 में घटकर 367 रह गई है। बताया गया है कि इस बार 1,200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...