समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- दलसिंहसराय। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान की तिथि आने का इंतजार उजियारपुर विस के लोगों का समाप्त हुआ। गुरुवार (6 नवम्बर) की सुबह 7 बजे से ईवीएम का बटन दबाकर क्षेत्र के वोटर चुनाव मैदान में डटे उम्मीदारों में से अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालेंगे। विस के 367 बूथों पर मतदाता सूची में शामिल 307873 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के पूर्व दिवस पर प्रत्याशी एवं उनके निकटतम बूथ मैनेजमेंट में लगे थे। वहीं चौक पर चाय-पान व नाश्ता की दुकानों में पहुंचे मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा परवान पर थी। अलग-अलग विचार के बाबजूद एक बात पर सभी सहमत थे कि मतदान केंद्र पर सबेरे जाकर अपना वोट डालना है। लोगों की राय थी कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग मताधिकार का प्रयोग कर म...