समस्तीपुर, जुलाई 8 -- दलसिंहसराय। अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी - सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 134 उजियारपुर एवं 138 विभूतिपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों की संख्या, बीएलओ के माध्यम से वितरण की गई प्रगनक प्रपत्र की संख्या, विवरण एवं प्राप्ति को ऑनलाईन करने के बिन्दु पर जानकारी प्राप्त की गई। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रों से सम्बंधित बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करें। वहीं क्षेत्र भ्रमण कर प्रपत्र का संग्रहण कराते हुये ऑन लाईन का कार्य भी प...