समस्तीपुर, मई 30 -- उजियारपुर। उजियारपुर अंचल कार्यालय से चोरों ने एक दर्जन लैपटॉप व अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली है। घटना बुधवार रात की है। प्रभारी अंचल नाजिर अमन कुमार ने मामले में उजियारपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बुधवार शाम पांच बजे कार्यालय बंद कर कर्मचारी घर चले गये। गुरुवार सुबह दस उन्होंने कार्यालय खोला तो देखा कि कार्यालय स्थित केबिन की खिड़की टूटी हुई थी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर केबिन खोला तो देखा कई सामान यत्र-तत्र बिखरे थे। 12 लैपटॉप और बॉक्स से कई कागजात गायब थे। अंचल नाजिर ने बताया की जिन लैपटॉप की चोरी हुई है, उनमें अंगारघाट, चैता, बेलारी, हरपुर रेवाड़ी, नाजिरपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, गावपुर, निकसपुर, भगवानपुर कमला, बेलामेघ पंचायत से संबंधित डेटा संग्रहीत था। इसके अलावा अंचल ...