समस्तीपुर, मई 14 -- उजियारपुर। निसं। उजियारपुर अंचल कार्यालय का स्टोर रूम का चोरों ने दरबाजा तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि इस दौरान कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज अथवा कागजात का चोरी नही होना बताया गया है। लेकिन चोरों ने घटना में पेयजल का कुछ पाइप काट कर ले गये। घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर छनबीन शुरू कर दिया। वहीं मामले में सीओ आकाश कुमार ने बताया की घटना शनिवार से सोमवार की रात में होना बताया। उन्होंने कहा की घटना में स्टोर रूम का दरबाजा टूटा हुआ पाया गया था। गनीमत रही कि रूम के अंदर सभी आलमीरा जिसमें दस्तावेज है सुरक्षित था। उन्होंने कहा की घटना में चोरी का प्रयास असफल रहा। उनके मुताबिक घटना का सनहा उजियारपुर थाना में दर्ज करवा दिया गया है। इस बीच चर्चा है की अंचल में तीन गार्ड हमेशा रहता है,...