समस्तीपुर, मई 22 -- उजियारपुर प्रखंड के पतैली पश्चिमी पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर सिंह चौरसिया द्वारा लीची तोड़ने को लेकर गांव के एक दलित किशोर के साथ की गई पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले में किशोर की मां कौशल्या देवी पति बबलू पासवान द्वारा उजियारपुर थाना में पिटाई करने के साथ ही दलित उतप्रिरण की धाराएं में केस दर्ज करवाया है। दर्ज केस में आवेदिका ने मुखिया पर उस समय किशोर की पिटाई का आरोप लगाया है, जब किशोर ने कड़ी धूप के चलते मुखिया के बागीचा में पेड़ की छांव में बैठा हुआ था। इसी दौरान मुखिया ने डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरी ओर मुखिया ने भी अपने ऊपर जानलेवा हमला करने व बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए किशोर के परिजनों पर केस दर्ज करवाया है। इधर मामले में उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर द...