समस्तीपुर, जनवरी 28 -- उजियारपुर। उजियारपुर थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव स्थित चौर में पानी भरे चिमनी के गड्ढे में नहाने गये सात वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलामेघ पंचायत के महथी गांव निवासी मुकेश पासवान के पुत्र अभिराज के रूप में की गई है। बताया गया है कि बालक का पिता उसी चिमनी में मजदूरी करता है। रविवार को बालक चिमनी के समीप जेसीबी से खोदे गये गड्ढे के पानी में नहाने गया था। पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। जिसका पता लोगों को तब हुआ जब उसकी खोजबीन की गयी। खोजबीन के दौरान पानी में उसका उपलाता हुआ शव मिला। जिसके बाद परिजनों के चीत्कार से गांव गूंजने लगा। पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार पासवान, उप मुखिया राकेश कुमार दीपक, जदयू नेता जगदीश प्रसाद सिंह आदि ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सा...