बगहा, फरवरी 18 -- नगर निगम के फुटपाथी दुकानदारों को 25 वर्षों से वेंडिंग जोन का इंतजार है। कभी गर्मी तो कभी बरसात में सड़क किनारे खुले में व्यवसाय करने के लिए फुटपाथी दुकानदार विवश हैं। अतिक्रमण के नाम पर महीने में तीन से चार बार नगर निगम के बुलडोजर उनके ठेले-खोमचे को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। इनलोगों का कहना है कि सड़क पर दुकान लगाते हैं, लेकिन इसके लिए पीछे के दुकानदार और संबंधित जमादारों और पार्षदों को शुल्क देना पड़ता है। शहर में सभी जगहों का रेट तय है। फुटपाथी दुकानदार इमरोज खान, एजाज अहमद, लाल मोहम्मद, दीपक कुमार जायसवाल आदि ने बताया कि 25 वर्षों से हम लोग फुटपाथ पर कारोबार करते आ रहे हैं। लेकिन निगम की ओर से अब तक वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्थित नहीं किया गया। कड़ाके की ठंड, भीषण गर्मी और बारिश में भी हमलोग खुले आसमान के नीचे दुकान लगाने के...