लखनऊ, दिसम्बर 10 -- रुसेना ग्राम पंचायत के सखई खेड़ा मजरा में सिंचाई विभाग द्वारा 17 ग्रामीणों को जमीन खाली करने का नोटिस देने के बाद बुधवार को विधायक मलिहाबाद जय देवी कौशल और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने गांव में चौपाल लगाई। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों के एक भी आशियाने नहीं उजाड़े जाएंगे। सिंचाई विभाग पहले ग्रामीणों के लिए दूसरी जमीन पर मकान बना कर दे, फिर जमीन ले सकता है। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि करीब 60 वर्षों से ग्रामीण इस जमीन पर मकान बना कर रह रहे हैं। विधायक जय देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दे रखा है कि किसी भी गरीब का आशियाना नहीं तोड़ा जाएगा। इस अवसर पर सिंचाई विभाग और तहसील के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...