हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। रामनगर के वन ग्राम पुछड़ी में गरीब बस्तियों को बिना पुनर्वास उजाड़ने का भाकपा माले ने विरोध किया है। रविवार को प्रेस को जारी एक बयान में भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, पुछड़ी में दशकों से रह रहे गरीबों के घरों पर जिसमें अधिकतर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक लोग हैं, बिना पुनर्वास बुलडोजर चलाना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि, बुलडोजर चलाने के बाद नैनीताल जिले के एसएसपी का वीडियो जारी कर यह कहना कि डेमोग्राफी बदलने के कारण बुलडोजर चलाया गया। संविधान की शपथ लेकर अपने पद पर बैठे आईपीएस अधिकारी का हतप्रभ करने वाला गैरजिम्मेदाराना संविधान विरोधी साम्प्रदायिक बयान है, जो घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि, रामनगर में गरीबों के पक्ष में आवाज उठा रहे राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्...