संवाददाता, अप्रैल 9 -- यूपी के फतेहपुर में मंगलवार को किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्‍पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह और भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह की गोलियों को भूनकर निर्मम हत्‍या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में गम और गुस्‍सा है। तीनों शवों को पोस्‍टमार्टम के बाद बुधवार की भोर में घर लाया गया। दो बेटों और एक पोते के शव देखकर अस्‍सी साल की हो चुकीं पप्‍पू सिंह-पिंकू सिंह की मां और अभय सिंह की दादी ग्राम प्रधान रामदुलारी का गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्‍होंने पुलिस-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनके घर को उजाड़ने वालों के घर नहीं उजड़ेंगे, तब तक हम अपने लालों के शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने किसान नेता के परिवारीजनों और समर्थकों को समझाने की कई बार कोशिश की लेकिन वे सब आरो...