लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने उजरियांव में शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। केंद्र से समाज और विद्यार्थी दोनों को फायदा होगा। इस मौके पर समुदाय चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. एसडी कांडपाल ने कहा कि इस केंद्र आधुनिक सुविधाएं हैं। यह शहरी स्वास्थ्य मॉडल के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम में डॉ. रश्मि कुमारी, पीएचसी उजरियांव की डॉ. पद्मजा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...