लखनऊ, अगस्त 14 -- उजय फुटबॉल क्लब और यूपी पुलिस ने सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबलों में जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान पर खेले गए पहले मैच में उजय क्लब ने इंटीग्रल को 3-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में यूपी पुलिस ने दयानंद फुटबॉल क्लब को 6-1 से शिकस्त दी। उजय और इंटीग्रल के बीच खेले गए मुकाबले में तकरीबन आधे घंटे का खेल रोमांचक रहा। इसके बाद 30वें मिनट में उजय के आशीष ने इंटीग्रल की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल से उजय के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास दोगुना हो गया। उन्होंने हमलों की रफ्तार भी बढ़ा दी। पांच मिनट बाद ही उजय को दूसरी सफलता मिली। 35वें मिनट में उजय के लक्ष्मण ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ म...